धुनों की यात्रा: Journey of Tunes - Music Directors of Hindi Cinema

$60
Item Code: HAA313
Publisher: Rajkamal Prakashan
Author: पंकज राग: Pankaj Rag
Language: Hindi
Edition: 2010
ISBN: 9788126711697
Pages: 761 (Throughout Colour and B/W Illustrations)
Cover: Hardcover
Other Details 13.0 X 7.5 inch
Weight 1.40 kg
Fully insured
Fully insured
Shipped to 153 countries
Shipped to 153 countries
More than 1M+ customers worldwide
More than 1M+ customers worldwide
100% Made in India
100% Made in India
23 years in business
23 years in business
Book Description

लेखक परिचय

पंकज राग का जन्म मुजफ्फरपुर, बिहार में 30 अक्टूबर, 1964 को हुआ । दिल्ली के सेंट स्टीफ़ेंस कॉलेज से इतिहास में स्नातकोत्तर तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से आधुनिक भारतीय इतिहास में एम.फिल । दिल्ली विश्वविद्यालय में लगभग डेढ़ वर्ष अध्यापन के बाद 1990 से भारतीय प्रशासनिक सेवा में । महत्वपूर्ण युवा कवि जिनकी कविताओं ने पिछले एक दशक से लगातार ध्यान आकृष्ट

किया है । सभी प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन । कविता की एक किताब शीघ्र प्रकाश्य । संगीत को सुनने और समझने के प्रति विशेष रुझान । दुर्लभ गीतों क्त विशाल संग्रह उपलब्ध फिल्म संगीत पर कुछ महत्वपूर्ण आलेख विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित । अन्तरीष्ट्रीय फ़िल्म समारोह 2003 नयी दिल्ली में भारतीय रेकार्डेड संगीत पर आयोजित सेमिनार के मुख्य वक्ता ।

इतिहास और पुरातत्व में गहरी रुचि । आधुनिक भारतीय इतिहास, विशेषकर राष्ट्रवाद तथा 1857 के वाचिक स्रोतों पर महत्वपूर्ण आलेख सोशल साइंटिस्ट जैसे प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित । मध्यप्रदेश की विशिष्ट प्राचीन प्रतिमाओं पर पुस्तक Masterpieces of Madhya Pradesh तथा 50 Years of Bhopal as Capital का लेखन तथा प्राचीन ऐतिहासिक छायाचित्रों के संकलन की पुस्तक Vintage Madhya Pradesh का सम्पादन । फ़िलहाल मध्यप्रदेश शासन में संचालक, पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के पद पर कार्यरत। धुनों की यात्रा हिन्दी फ़िल्म के संगीतकारों पर केन्द्रित ऐसी पहली मुकम्मिल और प्रामाणिक पुस्तक है, जिसमें सन् 1931 से लेकर 2005 तक के सभी संगीतकारों का श्लाघनीय समावेश किया गया है । संगीतकारों के विवरण और विश्लेषण के साथ उनकी सृजनात्मकता को सन्दर्भ सहित संगीत, समाज और जनाकांक्षाओं की प्रवृत्तियों को पहली बार इस पुस्तक के माध्यम से रेखांकित किया गया हे । धुनों की यात्रा में मात्र संगीत की सांख्यिकी को ही नहीं देखा गया है वरन् संगीत रचनाओं के तत्कालीन जैविक और भौतिक अनुभूतियों के साथ ही संगीत के राग, ताल, प्रभाव, बारीकी और उसकी विशिष्टिताओं के साथ सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक परिवेश, चेतना और उसके पुराने एवं नये, ढहते और बनते नये रूपाकारों को, उसके उल्लास, आवेश आवेग, संघर्षों और संयोजनों को भी सूक्ष्मता के साथ विवेचित किया गया है ।

आमतोर पर फ़िल्मी संगीत के बारे में धारणा और प्रारंभिक आकर्षण रोमान का ही होता हे । धुनों की यात्रा इस मिथकीय भ्रम को तोड़ती है । स्वातंत्र्य चेतना के प्रादूर्भाव, स्वतन्त्रता आन्दोलन, रूढ़ सामाजिक विसंगतियों के प्रति अलगाव, विभिन्नता, बहुलता और बक्त के प्रति लगाव, जनाकांक्षा की तीव्र अभिव्यक्ति, धर्म और बाजार के खण्ड खण्ड पाखण्ड, युवा और युवतर चेतना की सशक्त वैशि्वक दृष्टि, उनकी शैलियों और उनके समय की पड़ताल के संदर्भ में यह पुस्तक फ़िल्मी संगीत पर सर्वथा नए दृष्टि पथ का निर्माण करती है ।

स्वतन्त्रता के पूर्व की चेतना से लेकर आज के भमंडलीकरण के दौर तक, संगीत की सन्दर्भो के साथ बदलती प्रवृत्तियों की यह यात्रा आम पाठकों और संगीत रसिकों के लिए तो उपयोगी है ही साथ ही भारतीय फ़िल्म संगीत के इतिहास, सांगीतिक धुनों की छवि और छाप, शैलियों की विविधता और विशिष्टता, राग और तालों के विवरण और विस्तार तथा फिल्म संगीत के क्रमिक विस्तार के तत्वों और सन्दर्भों के कारण फ़िल्म संगीत के विद्यार्थियों के लिए भी यह अनिवार्य संदर्भ पुस्तक के रूप में महत्वपूर्ण और उपयोगी होगी ।

भूमिका

फ़िल्मी गीत सुनने का शौक तो मुझे बचपन से ही था, पर यह शौक पिछले पन्द्रह वर्षो में बड़ी तेजी से बढ़ा, और बढ़ते बढ़ते obsession की हद तक पहुँच गया । सुनने के साथ साथ फिल्म संगीत से जुड़ी जानकारियाँ होने ही लगती हैं, और इसी सिलसिले में यह भी लगा कि हालाँकि कुछ प्रमुख फिल्मी संगीतकारों पर तो अलग अलग कुछ किताबें आई हैं, पर आरम्भ से अभी तक के संगीतकारों और उनके द्वारा सृजित संगीत की संदर्भयुक्त प्रवृत्तियों पर कोई समेकित पुस्तक अभी तक नहीं निकली । इसी सोच से करीब सात साल पहले इस किताब का काम शुरू हुआ पर नौकरी की मसरूफ़ियत इतनी थी कि इसे पूरी करने में सात वर्ष लग गए । मेरी कोशिश रही है कि न केवल महत्वपूर्ण और लोकप्रिय संगीतकारों की, बल्कि उन विस्मृत संगीतकारों के बारे में भी यथासम्भव जितनी विश्लेषणात्मक जानकारी सम्भव है, उसका इस किताब में समावेश हो सके । मैंने प्रयास किया है कि न केवल संगीतकारों की जीवनी के विवरण दिए जाएँ (हालाँकि कई विस्मृत संगीतकारों की जीवनी के बारे में तो अथक प्रयास के बाद भी विशेष जानकारी न मिल पाई) और न सिर्फ उनकी फिल्मी संगीत यात्रा को ही रेखांकित किया जाए, बल्कि उनकी संगीत प्रवृत्ति की विश्लेषणात्मक विवेचना भी हो । रचनाओं में शास्त्रीय रागों और तालों का असर, लोक रंग का प्रभाव या अन्य बारीकियों तथा गीतों की विशिष्टताओं का भी वर्णन करने का प्रयास मैंने किया है । इन संगीतकारों के संगीत की विशेषताओं को बदलते सामाजिक आर्थिक राजनीतिक संदर्भ के साथ देखने की भी कोशिश की गई है, हालाँकि संगीत के क्षेत्र में संदर्भों के सूक्ष्म बदलावों का असर कई बार तुरत फुरत और सीधे सीधे नहीं भी होता है, शायद इसलिए भी कि संगीत का एक अपना सैद्धांतिक शास्त्र और ढाँचा भी होता है और उसकी बारीक परिवर्तनों के प्रति प्रतिक्रिया कई बार धीमी या उदासीन भी हो जाती है । फिर भी, जब भी संगीत शैलियों में परिवर्तन परिलक्षित हुए हैं, तो उन्हें संगीतकारों की चर्चा में रक्त पूरे सामाजिक, आर्थिक या राजनीतिक परिवेश से सम्बद्ध कर ही उनकी धाराओं के विभिन्न प्रस्तारों और संयोजनों के साथ विश्लेषित करने का प्रयास मैंने किया है । चाहे स्वतंत्रता आदोलन से जुड़ी राजनीतिक सामाजिक चेतना हो, स्वतंत्रता के बाद के वर्षों का उल्लास हो, स्वतंत्र भारत के विभिन्न आयामों का फिल्म संगीत पूर असर हो, या फिर पिछले दशकों में धर्म और बाजार के बढते या नए आकारों में आच्छादित करते प्रभाव से निकली दिशाएँ हो इन सभी का असर फिल्मी संगीतकारों की शैलियों पर कमोबेश आता ही रहा है और भिन्न भिन्न अध्यायों में इन सब का कहीं कम तो कहीं ज्यादा जिक्र भी किया गया है । कई संगीतकारों पर तो अलग अलग अध्याय ही है । कई अन्य संगीतकारों को दशकों के क्रम में अन्य संगीतकारों की चर्चा में शामिल किया गया है । इनमें से कई तो एक दशक से अधिक तक सक्रिय रहे, पर ऐसी स्थिति में उनकी चर्चा उस दशक के अन्य संगीतकारों के शीर्षक के अंदर की गई है जिस दशक में वे चर्चा में आए या अधिक चर्चित रहे । इसी प्रकार दशकों की कुछ प्रवृत्तियों वाले आलेखों के बाद संगीतकारों पर अलग अलग अध्यायों को दशकों के अनुसार संयोजित करने में भी इसी तथ्य का ध्यान रखा गया है । उदाहरण के तौर पर हालाँकि एस.एन. त्रिपाठी का आगमन तो चौथे दशक के अंत में ही हो गया था, पर उनकी चर्चा छठे दशक की प्रवृत्तियों के आलेख के बाद की गई है जब उनकी शैली अपनी खास विशिष्टताओं के कारण अधिक चर्चितहुई । इसी प्रकार आर.डी बर्मन की आधुनिक शैली ने अपनी छाप तो सातवें दशक में ही छोड़ दी थी, पर उसका व्यापक प्रभाव अगले दशक में होने के कारण उनकी चर्चा आठवें दशक की प्रवृत्तियों वाले आलेख के बाद की गई है ।

कई गुमनाम संगीतकारों के जीवन के बारे में तो जानकारी का सर्वथा अभाव ही रहा । जिनके बारे में सुना था कि उनके पास ऐसी जानकारी है, उनमें से कइयों के पास कोई भी ऐसी विरल जानकारी मिली नहीं । कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने वादे किए पर जानकारी दी नहीं । फिल्म संगीत के शौकीनों के बीच भी एक संकीर्णता कभी कभी आ ही जाती है । बहरहाल, किताब पूरी करने का पिछले एकाध वर्ष में बहुत दबाव मेरे मित्रों और परिवार की ओर से रहा और अंतत यह पूरी हो भी गई । अब यह बहुत वृहद् तो हो ही गई है, क्योंकि इस विषय पर समग्र किताब का अभाव था । फिर भी उम्मीद है कि फिल्म संगीत के शौकीन इसे समग्रता से ही ग्रहण करेंगे ।

फिल्म संगीत पर लिखने वाला कोई भी व्यक्ति हरमिंदर सिंह हमराज का तो कृतज्ञ रहेगा ही, क्योंकि उन्हीं की बदौलत फ़िल्मों के गीतों और संगीतकारों के वर्षवार नाम हमें बने बनाए तौर पर उपलब्ध हो जाते हैं । इस क्षेत्र में शोध के लिए उनके द्वारा संकलित हिंदी फिल्म गीत कोश तो अमूल्य ही माने जाने चाहिए । मैं राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार और विशेष तौर पर उनकी लाइब्रेरियन सुश्री वीणा क्षीरसागर का आभारी हूँ जिन्होंने बहुत ही अल्प समय में मुझे आवश्यक सामग्री और चित्र उपलब्ध कराए । दुर्लभ तथ्यात्मक जानकारी और चित्रों के लिए मैं खास तौर पर बैतूल के श्री महेश पाराशर का शुक्रगुजार हूँ । उन्होंने कई पत्रिकाओं के दुर्लभ पुराने अंक मुझे उपलब्ध कराए और कई दिनों तक अपने पास रखने की अनुमति भी दी । इस किताब को लिखने के लिए कई संगीतकारों कै भूले बिसरे संगीत को संगृहीत कर सुनना भले ही दुरूह कार्य हो, पर उन्हका अपना आनंद था । ऐसे कई विरल गीतों और तस्वीरों के लिए मैं भोपाल के मित्र श्री अतुल वर्मा, नागपुर के श्री हँसमुख दलवाड़ी, रेणुकूट के अपने दोस्त श्री राजीव श्रीवास्तव और इंदौर के श्री सुमन चौरसिया का आभारी हूँ । कुछ आवश्यक विषयक और चाक्षुष सामग्री के लिए इंटरनेट की कई साइट्स का मैं आभार प्रदर्शित करना चाहूँगा विशेषकर संगीत रसिक व्यक्तियों के तुप प्रभ RM IM, श्री गौतम चट्टोपाध्याय का सलिल चौधरी पर विशेष साइट salida.com.unowa.edu.bollywood 501, upperstall.com राजन परीकर के ज्ञानवर्धक sawf.org. के अधीन अध्यायों का । इसी संदर्भ में मैं माधुरी , रंगभूमि , फिल्मफेयर , प्ले बैक एंड फास्ट फारवर्ड के अंकों का और योगेश यादव की गायकों और संगीतकारों पर लिखी पुस्तकों का भी आभारी हूँ । हर अध्याय के अंदर संदर्भ का उल्लेख इस किताब में किया ही गया है उन सभी संदर्भो के प्रति भी मैं कृतज्ञता प्रकट करता हूँ । शास्त्रीय संगीत का कोई ज्ञान न होने के कारण गीतों के राग ताल की बारीकियों के लिए मुझे दूसरे संदर्भो पर निर्भर रहना पड़ा है । रागों के उल्लेख में कुछ गलतियाँ अवश्य होंगी इसके लिए पहले ही क्षमा चाहूँगा । राग ताल और संगीत की कई बारीकियों पर चर्चा के लिए मैं श्योपुर, मध्यप्रदेश के श्री सुरेश राय का और बैतूल के प्रो. कै.के. चौबे, स्वर्गीय श्री प्रदीप त्रिवेदी, श्री दिनेश जोसफ, श्री सुरेश जोशी, श्री महेश पाराशर, आमला के श्री मदन गुगनानी और उनकी स्वरांजलि संस्था का विशेष तौर पर कृतज्ञ हूँ जिनके साथ फिल्म संगीत का आनंद लेते हुए कितनी ही अविस्मरणीय गुजरी । इस किताब के ले आउट एवं टंकण में सहयोग के लिए मैं विशेष तौर पर भोपाल के श्री राजेश यादव का आभारी हूँ ।

मेरी पत्नी वंदना और बच्चो नीलाशी तथा अतीत ने अपनी व्यस्त दिनचर्या में से भी इस काम के लिए मुझे पर्याप्त समय देने के लिए क्या कुछ नहीं किया । इसे मैं और केवल मैं ही महसूस कर सकता हूँ ।

इस पुस्तक को पाठकों ने तहेदिल से स्वीकार किया जिससे इसका इतनी जल्दी पुन मुद्रण हो रहा है, इसके लिए मैं सभी पास्को का शुक्रगुज़ार हूँ । पुस्तक में जो कहीं कहीं दो चार छोटी मोटी त्रुटियाँ आ गई थीं (कई बार अपने लिखे के प्रूफ को खुद पढ़ने में भी कुछ प्रत्यक्ष त्रुटियाँ पकड में नहीं आती हैं) उन्हें भी यथासंभव इस पुन मुद्रण में सुधार लिया गया है ।

 

अनुक्रमणिका

 

भूमिका

v

1

आरम्भिक संभीतकार

11

2

मधुलाल दामोदर मास्टर भारत पे काले बादल छाएँगे कब तक

38

3

आर सी बोतल तड़पत बीते दिन रैन

41

4

पकंज मल्लिक. दुख भरे दुख वाले, शराबी सोच न कर मतवाले

47

5

तिमिर बरन कैसे कोई जिए, जहर है जिन्दगी

51

6

अनुपम घटक. पनघट पे मधु बरसाय गयो री

54

7

एच सी बाली भागी गई प्रेम वन को मैं लेने सुंदर फूल

56

8

के सी डे कहीं है सीता रामदुलारी

58

9

हरिप्रसन्न दास मैं हूँ पिया की जोगनिया, मेरा जोग निराला है

60

10

रफीक गजनवी जिंदगी है प्यार से, प्यार में बिताए जा

62

11

शांति कुमार देसाई फलक के चाँद का हमने जवाब देख लिया

66

12

मास्टर कृष्णराव सुनो सुनो वन के प्राणी, बनी हूँ आज तुम्हारी रानी

68

13

अनिल विश्वास बादल सा निकल चला, यह दल मतवाला रे

72

14

अशोक शेष कोई दिन जिंदगी के गुनगुनाकर ही बिताता है

90

15

सरस्वती देवी मैं तो दिल्ली से दुलहन लाया रे

92

16

समच्छ पाल नाचो, नाचो प्यारे मन के मोर

97

17

ज्ञान दत्त निस दिन बरसत नैन हमारे

99

18

पाँचके दशक की कुछ प्रवृत्तियाँ

103

19

गुलाम हैदर बेदर्द तेरे दर्द को सीने से लगा के

105

20

गोविंदराम कारी कारी रात, अँधियारी रात में कारे कारे बदरवा छाए

111

21

शकरराव व्यास हे चंद्रवदन चंदा की किरण, तुम किसका चित्र बनाती हो

115

22

श्यामबाबू पाठक जिस दिन से जुदा वो हमसे हुए

118

23

खेमचदं प्रकाश घबरा के जो हम सर को टकराएँ तो अच्छा हो

121

24

जी.ए. चिश्ती चाँदनी है मौसमे बरसात है

127

25

नौशाद. मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे

129

26

दत्ता कोरगाँवकर रोशनी अपनी उसे यूँ ही मिटाकर चल दिए

147

27

पन्नालाल घोष मेरे जीवन के पथ पर छाई ये कौन

150

28

हाफ़िज खान आहे न भरी शिकवे न किए

152

29

पंडित अमरनाथ रातें न रहीं वह, न रहे दिन वो हमारे

155

30

रशीद अत्रे उन्हें भी राजे उल्फत की न होने दी खबर मैंने

157

31

कमल दासगुप्ता दुलहनिया छमा छम छमा छम चली

159

32

सी समच्छ तुम क्या जानो, तुम्हारी याद में हम कितना रोए

162

33

फ़िरोज़ निज़ामी यहाँ बदला वफ़ा का बेवफाई के सिवा क्या है

181

34

खुर्शीद अनवर जब तुम ही नहीं अपने, दुनिया ही बेगानी है

184

35

एस के पाल. नगरी मेरी कब तक यूँ ही बर्बाद रहेगी

187

36

बुलो सी रानी घूँघट के पट खोल रे तोहे पिया मिलेंगे

190

37

सज्जाद हुसैन वो तो चले गए ऐं दिल याद से उनकी प्यार कर

196

38

श्यामसुंदर बहारें फिर भी आएँगी मगर हम तुम जुदा होंगे

204

39

एआर कुरैशी तुमको फुरसत हो तो मेरी जान, इधर देख भी लो

207

40

हुस्नलाल भगतराम दिल ही तो है तड़प गया, दर्द से भर न आए क्यूँ

210

41

पंडित रविशंकर. जाने काहे जिया मोरा डोले रे

216

42

राम गांगुली ऐसे टूटे तार कि मेरे गीत अधूरे रह गए

219

43

लच्छीराम तमर ऐ दिल मचल मचल के यूँ रोता है जार जार क्या

222

44

विनोद. चारा लप्पा लारा लप्पा लाई रखदा

224

45

दत्ता डावजेकर पाँव लागूँ कर जोरी

227

46

दौर के अन्य संगीतकार

229

47

छठे दशक की कुछ प्रवृतियाँ

250

48

एस एन त्रिपाठी गोरी गोरी गोरियों के मुख पे चमचमाती आज चाँदनी भरी सुहानी रात आ गई

251

49

चित्रगुप्त दिल का दीया जला के गया ये कौन मेरी तन्हाई में

261

50

वसंत देसाई सैंया ओं का बड़ा सरताज निकला

272

51

गुलाम मुहम्मद फिर मुझे दीद ए तर याद आया

280

52

अविनाश व्यास मेरे मतवारे नैनों में पी की झलक आ ही गई

287

53

हसंराज बहल हाय जिया रोए, पिया नहीं आए

292

54

की बलसारा मोरे नैना सावन भादों तोरी रह रह याद सताए

299

55

नीनू मजुमदार. कारे बादर बरस बरस कर जाएँ बार बार

302

56

मोहम्मद शफी. एक झूठी सी तसल्ली वो मुझे दे के चले

305

57

सचिन देव बर्मन. जोगी जब से तू आया मेरे द्वारे

307

58

अजीत मर्चेट. रात ने गेसू बिखराए

329

59

धनीराम घिर घिर आए बदरवा कारे

331

60

 नाशाद तस्वीर बनाता हूँ तस्वीर नहीं बनती

333

61

खुय्याम कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है

336

62

एस.डी बातिश ख्वाब में हमको बुलाते हो

348

63

रोशन बहुत दिया देने वाले ने तुझको, आँचल ही न समाये तो क्या कीजै

351

64

सरदार मलिक सारंगा तेरी याद में नैन हुए बैचेन

364

65

स्नेहल भाटक? सोचता हूँ ये क्या किया मैने, क्यों ये सिरदर्द ले लिया मैंने

368

66

सुधीर कडूके बाँध प्रीति फूल डोर

372

67

एस मोहिन्दर. गुजरा हुआ जुमाना आता नहीं दुबारा, .हाफिज खुदा तुम्हारा

376

68

शकर जयकिशन मुझे तुम मिल गये हमदम, सहारा हो तो ऐसा हो

380

69

शार्दूल क्वात्रा जब तुम ही हमे बर्बाद करो

408

70

बी.एन. बाली मुझको सनम तेरे प्यार ने जीना सिखा दिया

411

71

मदन मोहन वो चुप रहें तो मेरे दिल के दाग जलते हें

413

72

जमाल सेन सपना बन साजन आए, हम् देख देख मुस्काँ

429

73

नारायण दत्त मेरा प्रेम हिमालय से ऊँचा, सागर से गहरा प्यार मेरा

432

74

बसंत प्रकाश साजन तुमसे प्यार करूँ में कैसे तुम्हें बतलाऊँ

434

75

हेमंत कुमार हमने देखी हे उन आँखों की महकती खुशबू

436

76

ओ. पी. नैयर में शायद तुम्हारे लिए अजनबी हूँ मगर चाँद तारे मुझे जानते हैं

449

77

सलिल चौधरी मैंने तेरे लिए ही सात रग के सपने चुने

462

78

अरुण कुमार मुखर्जी चली राधे रानी, अँखियों में पानी

481

79

शिवराम तुम कहाँ छुपे हो साँवरे, दो नयना भए मोरे बावरे

482

80

विपिन बाबुल मैंने पी है, पी है, पर मैं तो नशे मैं नहीं

486

81

एन. दत्ता यहाँ तो हर चीज बिकती हे, कहो जी, तुम क्या क्या खरीदोगे

489

82

रवि जियो तो ऐसे जियो जैसे सब तुम्हारा है

495

83

सन्मुख बाबू उपाध्याय जिस दिन से मिले तुम हम

508

84

दिलीप ढोलकिया मिले येन गया चेन पिया आन मिलो रे

509

85

रामलाल पख होती तो उड़ आती रे

511

86

दत्ताराम आँसू भरी हें ये जीवन की राहें

513

87

छठे दशक के अन्य संगीतकार

517

88

सातवें दशक की कुछ प्रवृत्तियाँ

534

89

जयदेव तुम्हें हो न हो मुझको तो इतना यकीं है, मुझे प्यार तुमसे नहीं है, नहीं है

536

90

 कल्याणजी आनदजी चदन सा बदन चचल चितवन, धीरे से तेरा ये मुस्काना

546

91

इकबाल कुरेशी मुझेरात दिन ये खयाल है, वो नजर से मुझको गिरा न दे

563

92

रॉबिन बननी झुम जो आओ तो प्यार आ जाए

567

93

वेदपाल वर्मा तुम न आए सनम शमा जलती रही

569

94

सी अर्जन बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी अगर ये कहीं मुस्करा दें तो क्या हो

571

95

जी.एस. कोहली तुमको पिया दिल दिया कितने नाज से

574

96

उषा खन्ना माँझी मेरी किस्मत के जी चाहे जहाँ ले चल

576

97

किशोर कुमार आ चल के तुझे मैं ले के चलूँ एक ऐसे गगन के तले

585

98

जे.पी.कोशिक मैं आहें भर नहीं सकता, मैं नगमें गा नहीं सकता

587

99

लक्ष्मीकांत प्यारेलाल चंदा को ढूँढने सभी तारे निकल पड़े

589

100

प्रेम धवन जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में

610

101

सोनिक ओमी ये दिल है मुहब्बत का प्यासा, इस दिल का तड़पना क्या कहिए

612

102

गणेश मन गाए वो तराना जिसे सुन के आ जाना

616

103

दान सिह पुकारो, मुझे नाम लेकर पुकारो

618

104

हृदयनाध मंगेशकर .वारा सिली सिली बिरहा की रात का ढलना

620

105

सातवें दशक ये आनेवाले अन्य तमझकार

624

106

आठवें दशक की कुछ प्रवृत्तियाँ

632

107

राहुल देव बर्मन अच्छी नहीं सनम दिल्लगी दिले बेक़रार से

634

108

सपन जगमोहन मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूँगा सदा

660

109

कनु राय आप अगर आप न होते तो भला क्या होते

665

110

रघुनाथ सेठ ये पौधे ये पत्ते ये फूल ये हवाएँ

668

111

भूपेन हजारिका चुपके चुपके हम पलकों में कितनी सदियों से रहते हैं

670

112

श्याम सागर पवन हिंडोले चढ़ी रे निंदिया

674

113

श्यामजी घनश्यामजी तेरी झील सी गहरी आँखों में कुछ देखा हमने क्या देखा

676

114

रवीन्द्र जैन अँखियों के झरोखों से तूने देखा वनो साँवरे

678

115

राजकमल इस नदी को मेरा आईना मान लो

685

116

राम लक्ष्मण मेरे बस में अगर कुछ होता तो आँसू तेरी आँखों में आने न देता

688

117

श्यामल मित्रा दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा

691

118

राजेश रोशन माइ हार्ट इज बीटिंग, कीप्स ऑन रिपीटिंग

693

119

हेमंत भोंसले आईने कुछ तो बता उनका हमराज़ है तू

703

120

मानस मुखर्जी दिन भर धूप का पर्वत काटा, शाम को पीने निकले हम

705

121

आठवें दशक के दिक्त फस

707

122

नवें दशक की कुछ प्रृवत्तियाँ

723

123

बप्पी लाहिड़ी तुम्हें कैसे कहूँ मैं दिल की बात

725

124

वनराज भाटिया राह में बिछी हैं पलकें आओ

730

125

जगजीत सिहं आओ मिल जाएँ हम सुगंध और सुमन की तरह

734

126

शिक हरि लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है

736

127

इलैयाराजा नैना बोले नैना

738

128

नवें दशक के कुछ और नाम

740

129

समकालीन संगीतकार

751

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Frequently Asked Questions
  • Q. What locations do you deliver to ?
    A. Exotic India delivers orders to all countries having diplomatic relations with India.
  • Q. Do you offer free shipping ?
    A. Exotic India offers free shipping on all orders of value of $30 USD or more.
  • Q. Can I return the book?
    A. All returns must be postmarked within seven (7) days of the delivery date. All returned items must be in new and unused condition, with all original tags and labels attached. To know more please view our return policy
  • Q. Do you offer express shipping ?
    A. Yes, we do have a chargeable express shipping facility available. You can select express shipping while checking out on the website.
  • Q. I accidentally entered wrong delivery address, can I change the address ?
    A. Delivery addresses can only be changed only incase the order has not been shipped yet. Incase of an address change, you can reach us at help@exoticindia.com
  • Q. How do I track my order ?
    A. You can track your orders simply entering your order number through here or through your past orders if you are signed in on the website.
  • Q. How can I cancel an order ?
    A. An order can only be cancelled if it has not been shipped. To cancel an order, kindly reach out to us through help@exoticindia.com.
Add a review
Have A Question

For privacy concerns, please view our Privacy Policy