Simple remedies for making infallible amulets written in simple Hindi language on Muslim map and for removing obstacles and fulfilling wishes
लेखकीय परिचय
रूहानी इल्म के चाहने वाले मेरे प्यारे पठकों को मेरा आदाब और नमश्कार। काफी लम्बे और कठिन प्रयास के बाद मैं (बाबा मुहम्मद सलीम मेरठ वाले) इस्लामी यन्त्र विद्या जो नक़्श-ए-सुलेमानी के नाम से सारे जहान में विख्यात है, को लेकर आपके सामने हाजिर हुआ हूं। बचपन से ही मैं जब किसी मजबूर और बीमार को देखता तो बेचैन हो जाता, सोचता कि काश मैं इनके लिए कुछ कर पाता। परिवार के बुजर्ग भी अजमेर शरीफ की गद्दी नशीं रह चुके थे। रूहानी क्षेत्र में रुचि तो थी ही, अपने चारों ओर परेशान लोगों को देख-देख कर मैं और भी अंतर्मुखी हो गया और अपना अधिक से अधिक वक्त रूहानियत. और उससे सम्बंधित इल्म और उस इल्म के उस्तादों, आमिलों और फकीरों की शगिर्दी में बिताता, वो जो कुछ भी कहते या परेशान लोगों के रूहानी इलाज के दौरना करते उसे बहुत ही गौर से देखता और सुनता। सीखने की ललक इतनी ज्यादा थी कि जो कुछ भी देखता सुनता उसी वक्त वह सब मन के पन्नों पर अमिट स्याही से मानो छप सा जाता।
प्रकाशकीय
नक़्श-ए-सुलेमानी को आम आदमी के लिए बनाया गया है। यह एक शक्तिशाली इस्लामिक यन्त्र विद्या है। नक़्श-ए- सुलेमानी के नक़्शों का प्रयोग शान्ति, वशीकरण, उच्चाटन, विद्वेषण कर्म और दूसरे इस्लामिक रूहानी इल्म में किया जाता है। नक़्श-ए- सुलेमानी न केवल आपको काला जादू, तन्त्र मन्त्र, भूत प्रेत, आत्माओं से ही निजात दिलाता है बल्कि आम आदमी के द्वारा बनाए जा सकने वाले नक़्शों के द्वारा उनकी सभी मनोकामनओं को भी पूरा करने में मदद करता है। चाहे वह मनोकामना अपने प्यार को पाने की हो, किसी को वश में करने की हो, जल्द विवाह करने की हो, किसी खोए हुए व्यक्ति को वापस लाने आदी-आदी की हो।
नन्नश-ए- सुलेमानी में दिए गए विभिन्न नक़्श आपको रोगों से भी मुक्ति प्रदान करते हैं। कितने ही नक़्श जाग्रित करने के पश्चात् ताबीज में भर कर बाजू पर बांधे या फिर गण्डे की तरह गले में पहने जाते हैं। नक़्श वास्तव में एक चौकोर या आयताकार आकार के इस्लामिक यन्त्र हैं, जो पाक कुरान में से ली गई आयतें, शब्द या फिर अल्लाह के पाक पवित्र नाम हैं|