पुस्तक के प्रथम अध्याय "विषय प्रवेश" के अन्तर्गत विषय-वस्तु के बहुआयामी संरचनात्मक रूप-रंगों के वृहद् स्वरूप को उकेरा गया है। "पंचवर्षीय योजनाओं में इन्दिरा आवास योजना की दशा और दिशा बाँका जिला के ग्रामीण क्षेत्र का विश्लेषणात्मक अध्ययन" का परिचय एवं क्रियान्वयन से जुड़े सभी पहलुओं पर चिन्तन-मनन को इस अध्याय में ठोस आधार प्रदान किया गया है।
द्वितीय अध्याय में "शोध अध्ययन-क्षेत्र, अध्ययन पद्धत्ति, समग्र तथा प्रतिदर्श का चयन" को दर्शाया गया है। भारतीय मानचित्र में बिहार राज्य के भौगोलिक क्षेत्र के अन्तर्गत बाँका जिला के ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक पहचान, पर्यटन स्थल, विभिन्न सम्प्रदायों के धार्मिक आस्था की विरासत एवं प्रशासनिक ढ़ाँचे को सन्दर्भित किया गया है तथा शोध-अध्ययन हेतु अपनायी गयी अध्ययन-पद्धत्ति के विभिन्न अंगों को रेखांकित किया गया है।
तृतीय अध्याय में "बी० पी० एल० परिवार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सामाजिक-आर्थिक जीवन की दशाएँ" के सन्दर्भ में आवास व्यवस्था की वृहत दायरा को दर्शाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में परम्परागत एवं आधुनिक आवास स्वरूप के विकास प्रक्रिया में कारण का उद्भव होता है और कार्य के रूप में रूपान्तरित होकर वह हमारे समक्ष होता है। आज जब हम भारत को समर्थ अर्थव्यवस्थावादी देश बनाने को कटिबद्ध हैं, तो भारत के आर्थिक विकास के किसी भी कार्यक्रम में आवास कार्यक्रम की उपेक्षा नहीं की जा सकती है। भारतीय समाज के आर्थिक विकास करने में इन्दिरा आवास योजना अपने गर्भ में एक और बदलाव एवं क्रान्ति के भ्रूण को समाए हुए है।
चतुर्थ अध्याय में "पंचवर्षीय योजनाओं में इन्दिरा आवास योजना की दशा और दिशा" के आलोक में ग्रामीणों के सामाजिक-आर्थिक संवृद्धि के सन्दर्भ में आवास योजना को रेखांकित किया गया है, साथ-ही-साथ आवास समस्या दूर करने में इन्दिरा आवास योजना के प्रभाव एवं सार्थकता को दर्शाया गया है।
पंचम अध्याय में "रजौन प्रखण्ड के अन्तर्गत इन्दिरा आवास योजना के क्रियान्वयन का आंकलन एवं मूल्यांकन" को रेखांकित किया गया है। विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के अन्तर्गत बाँका जिला के रजीन प्रखण्ड में "इन्दिरा आवास कार्यक्रम" चलाया जा रहा हैं। दूरगामी आर्थिक नीतियों के अन्तर्गत इन्दिरा आवास योजना के क्रियान्वयन की वजह से केन्द्रीय सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय का आर्थिक बजट सबसे भारी-भरकम बजट वाला मंत्रालय बन गया।
षष्ठ अध्याय में "इन्दिरा आवास योजना: अवरोधक एवं चुनौतियाँ" का आकलन एवं मूल्यांकन प्रस्तुत किया गया है। बाँका जिला के रजौन प्रखण्ड में विद्यमान आवास की समस्या दूर करने के सन्दर्भ में इन्दिरा आवास योजना के क्रियान्वयन करने में सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और प्रशासनिक समस्याओं का स्थानीय स्तर पर व्यापक रूप में सामना करना पड़ रहा है।
सप्तम अध्याय में "निष्कर्ष एवं अनुशंसाएँ" को समृद्ध किया गया है। इस अध्याय के अन्तर्गत एक ओर शोध-विषय-वस्तु से सम्बन्धित उपयोगी एवं तर्कसंगत शोध-सामग्रियों को एक सूत्र तथा एक धागे में पिरोया गया है, तो दूसरी ओर प्रासंगिक टिप्पणियों तथा सामयिक अनुशंसाओं से पारदर्शी बनाया गया है।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist