मैं शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के प्राचार्य का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ जिनके मार्गदर्शन ने मेरे शोध कार्य को दिशा प्रदान करने में कई तरीकों से योगदान दिया साथ ही अन्य साथी समूह का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहायता प्रदान की है। इस शोध कार्य में स्नेह समर्थन और शाश्वत अभिप्रेरणा के लिये में अपने पितामह स्व. शम्भू दत्त तिवारी, चाचा स्व. हरिप्रसाद त्रिपाठी, माता सावित्री देवी, चाची माँ राजपति देवी तथा पिता श्री जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, चाचा श्री हीरामणि त्रिपाठी का भी आभार व्यक्त करता हूँ जो कि मेरे संपूर्ण जीवन में तथा मेरे इस शोध कार्य में भी प्रत्यक्ष या अपरोक्ष मार्गदर्शक रहे हैं इन्होंने मुझे जीवन में सदैव विद्यार्थी बने रहकर सतत सीखने व आगे बढ़ने के प्रेरणा दी है। यह आप सभी का आशीर्वाद है जिसके तहत् मैं इस मुकाम पर पहुँच पाया।
मैं सभी विद्यालयों के प्राचार्यों तथा शिक्षकों, प्राध्यापकों का आभार मानता हूँ जिनके सहयोग एवं अनुमति से शोध कार्य को कर सका। मैं सुरेश कुमार पटेल, संचालक अभी कम्प्यूटर्स, गीदम रोड़ जगदलपु छतीसगढ़ के प्रति आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने मेरे शोध प्रबंध को व्यवस्थित आकार देकर मुद्रण का कार्य किया है।
इसके अलावा में मैं अपने सभी लक्ष्मणवत अनुजों अखिलेश, सुशील, रमाशंकर, मिथिलेश, अनुराग, विवेक, जितेन्द्र सहित सभी भाई बहनों का भी शुक्रगुजार हूँ, जिन्होंने घर गृहस्थी के मेरे हिस्से के कार्यों को यथासंभव अपने कंधों पर लेकर मुझे शोध कार्य हेतु पूर्ण स्वतंत्रता प्रदान किया। इस शोध से संबंधित समस्त कार्यों में मेरे अनुज अखिलेश का आद्योपांत सर्वविध विशिष्ट योगदान रहा है। मेरी पत्नी शिप्रा जी, पुत्री अपूर्वा व पुत्र ऋषिराज ने भी इस कार्य हेतु सदैव सहयोग प्रदान किया, शिप्रा जी ने न केवल सदैव प्रोत्साहित व प्रेरित किया बल्कि स्वयं कई तरह की तकलीफें उठाकर भी मेरे अध्ययन, लेखन हेतु हमेशा सहज अनुकूल वातावरण बनाये रखा। अंत में में अपने पैतालीस सदस्यीय संयुक्त परिवार के प्रत्येक सदस्य के प्रति उनके हर प्रकार की अवदान हेतु विशेष रूप से कृतज्ञ हूँ। इसके साथ ही यहां मैं यह भी कहना चाहूँगा मेरी हर एक सफलता एवं उपलब्धि पर मुझे ऐसा अनुभव होता है कि मानो उस मुकाम पर पहुँचने का इन सभी परिजनों का ही चिरसंचित स्वप्न है जिसे मैंने साकार करने का प्रयास मात्र किया है।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist