भाषा विभाग, पंजाब ने शोष-कार्य को प्रोत्साहन देने के लिए एक योजना बनाई हुई है जिसके अन्तर्गत किसी मान्य यूनिवसिटी द्वारा पी-एच० डी० अथवा डी० लिद् उपाधि के लिए स्वीकृत शोध-ग्रंथों का प्रकाशन किया जाता है। अब तक इस योजना के अन्तर्गत अनेक शोध-ग्रंथ प्रकाशित हो चुके हैं।
प्रस्तुत शोष-प्रथ में विद्वान् शोधकर्ता डा० कृष्ण मधोक ने हिन्दी उपन्यास साहित्य को पंजाब के हिन्दी लेखकों का 1940 से 1960 तक का क्या योगदान रहा है, इसका विवेचनात्मक मूल्यांकन किया है।
हिन्दी उपन्यास को शैशवकाल से अब तक पंजाब की देन बड़ी महान् है। यह पंजाब को ही श्रेय प्राप्त है कि हिन्दी उपन्यास का श्रीगणेश भी एक पंजाबी ने ही किया । पण्डित श्रद्धा राम फिल्लौरी ने 1870 ई० में 'भाग्यवती' उपन्यास लिखा जिसे हिन्दी का प्रथम मौलिक हिन्दी उपन्यास समझा जाता है। प्रेमचन्द युग में सुदर्शन के उपन्यासों की भी घूम थी।
प्रेमचन्दोत्तर हिन्दी उपश्यास का इतिहास तो पंजाब के हिन्दी उपन्यासकारों की संरचनाओं की ही कहानी है। पंजाब के हिश्दी उपन्यासकार यशपाल, अश्क और मोहन राकेश हिन्दी उपन्यास के महान् स्तम्भ है। हिन्दी के सर्वोत्तम उपन्यास झूठा सच, गिरती दीवारें, अंधेरे बन्द कमरे इन्हीं लेखकों की देन हैं।
इन लेखकों के और इतर उपन्यासकारों की कृतियों का इस शोध-ग्रंथ में आलोचनात्मक अध्ययन करके पंजाब के हिन्दी उपन्यासकारों की हिन्दी उपन्यास साहित्य के विकास में दिए गए योगदान को भली-भांति उजागर किया गया है। शोध-प्रबन्ध में यह प्रस्तुत किया गया है कि उपन्यास के विकास में और इसे सम्पन्न बनाने में पंजाब का कितना योगदान है, इससे इतना स्पष्ट हो जाता है कि हिन्दी उपन्यास के इतिहास में से यदि पंजाब की देन को निकाल दिया जाए तो यह न केवल अधूरा रह जाएगा, अपितु आधा हो जाएगा। प्रस्तुत शोध-ग्रंथ इस विभाग द्वारा पुरस्कृत है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि हिन्दी के सुधी पाठक इस ग्रंथ का भव्य स्वागत करेंगे।
Hindu (हिंदू धर्म) (13447)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (715)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2074)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1544)
Yoga (योग) (1154)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24553)
History (इतिहास) (8927)
Philosophy (दर्शन) (3592)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist