Latest Revised/Modified Edition
लाल किताब में जीवन की मुश्किलों को दूर करने के लिए कुछ विशेष बहुत ही चमत्कारिक, असरदार और हर तरह के संकट से दूर रखने वाले उपाय बताए गए हैं। यह उपाय घर-परिवार से नकारात्मक ऊर्जा का नाश करने के साथ धन और सफलता को आकर्षित करने और जीवन में उन्नति व संपन्नता के लिए उपयोगी है। कभी-कभी जिंदगी में बनाई गई सारी योजनाएं कई तरह के संकटों के कारण असफल हो जाती हैं। ऐसी स्थिति के कारण धन से संबंधित नुकसान होते हैं, बने बनाए कार्य का बिगड़ जाते हैं या फिर ऐसी ही तमाम तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। इसके लिए कई बार जातक के ग्रह-नक्षत्र और आसपास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा ही जिम्मेदार होती हैं। अन्य सैद्धान्तिक अथवा प्रायोगिक फलित ज्योतिष- ग्रन्थों से हटकर, 'लाल किताब' ज्योतिर्विद्या पूर्णतयः स्वतन्त्र, निजी विशेषताओं और मौलिक सिद्धान्तों पर आधारित है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि ग्रहों के दुष्प्रभावों से बचने के लिए जातक को उपायों का सहारा लेना पड़ता है जिनके द्वारा जीवन और भाग्य की दिशा में विशेष परिवर्तन किया जा सकता है। लाल किताब के उपाय बुरे संकटों से बचा कर जिंदगी में चल रही परेशानियों को भी दूर करते हैं। कहा जाता है कि यही वजह है कि लोग लाल किताब में दी गई जानकारी पर अधिक यकीन करते हैं। 'लाल किताब' के कुछ अद्भुत व जबरदस्त सरल अचूक उपाय इस पुस्तक में दिए गये है, जिनका असर जातक को तुरंत देखने को मिलेगा।
लाल किताब के ऊपर बहुत सारी किताबें छप चुकी है। मूल रूप में लाल किताब उर्दू भाषा में लिखी गई थी, जो समझने में थोड़ी सी मुश्किल थी। बहुत सारे लेखकों ने इसको हिंदी और अन्य भाषाओं में लिखा जो काफी सराहनीय है।
इस पुस्तक को लिखने का मेरा मंतव्य यही है, कि मैं इसको और भी सरल भाषा में लिखकर जन-जन तक पहुंचा सकूं ताकि हर साधारण से साधारण व्यक्ति भी इसके सरल और सटीक उपायों का लाभउठा सकें। इस किताब की सहायता से आप ज्योतिष के ज्ञान को सरल और साधारण तरीके से समझ पाएंगे। ज्योतिष ज्ञान की तरफ मेरा रुझान शुरू से ही रहा है। लाल किताब की सरलता ने मुझे बहुत आकर्षित किया। जब मैंने लाल किताब के उपायों को अपने जीवन में उतारा, तो इनको सटीक पाया। लाल किताब के सरल ज्ञान ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया।
मूल रूप से ज्योतिष व लाल किताब का ज्ञान मुझे अपने पूज्य दादा और पिता जी से आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त हुआ, जो कि ज्योतिष ज्ञान में मेरे सबसे प्रथम रूप से गुरु हैं। इनके बाद इस दिव्य विद्या में पारंगत होने के लिए और गुरुजनों का भी आशीर्वाद पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इसी कारण मैं अपनी अर्जित की हुई विद्या से ज्योतिष के गूढ़ रहस्यों को समझने में सरलता प्राप्त सका। फिर निरंतर अध्ययन से इस दैवीय विद्या में और निखार व बल प्राप्त किया, जिसके फलस्वरूप चंडीगढ़ में रहकर इस विद्या का जनमानस के कल्याण हेतु उपयोग के साथ-साथ ज्योतिष शोधकार्य भी कर रहा हूँ।
मेरी पढ़ाई का विषय भी ज्योतिष ही रहा है। मैंने ज्योतिष ज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त की है। मैं अपने गुरुओं का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस ज्ञान में पारंगत किया। किंतु यह ऐसा ज्ञान है कि व्यक्ति जीवन भर ही एक विद्यार्थी बना रहता है, इसी में इसकी खूबसूरती है। कुंडली अनुसार जनमानस की परेशानियों को सरल तरीके से दूर किया जा सकता है।
Hindu (हिंदू धर्म) (13440)
Tantra (तन्त्र) (1003)
Vedas (वेद) (715)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2077)
Chaukhamba | चौखंबा (3185)
Jyotish (ज्योतिष) (1544)
Yoga (योग) (1154)
Ramayana (रामायण) (1335)
Gita Press (गीता प्रेस) (724)
Sahitya (साहित्य) (24559)
History (इतिहास) (8930)
Philosophy (दर्शन) (3592)
Santvani (सन्त वाणी) (2615)
Vedanta (वेदांत) (115)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist