मेरा साफ मानना है कि घटना के वाका मलमली, बड़ी चौड़ाईवाले धान को समय की छोटी अंगूठी के बीच से पसार कर देने का कार्य कुशल कथाकार एवं कलाकार दोनों का है। इन शब्दों के द्वारा नये ढंग से और नई शैली में व्यंजना, पतीक, मीथ, कल्पनों का प्रयोग करते हुए भावाभिव्यक्ति का पकटीकरण करनेवाले समर्थ कहानीकार श्री राधेश्याम शर्मा की प्रतिनिधि कहानियों का गुजराती संस्करण तो प्रकाशित करते हुए खुशी प्रकट की थी। गुजराती साहित्य के सिरमौर से रणजितराम स्वर्णपदक से विभूषित इस सफल रचनाकार की प्रतिनिधि कहानियों को हिन्दी में अनूदित करवाते हुए और अधिक हर्ष हो रहा है।
शिष्ट साहित्य के प्रचार-प्रसार के हेतु विभिन्न लोकोपयोगी प्रकाशनों की योजना द्वारा साहित्यजगत में एवं जनसमाज में अकादमी ने अपनी अलग पहचान बना ली है। साहित्य की विभिन्न विधाओं में चयनित कविताएँ, कहानियाँ, निबंध आदि के लगभग बीस से अधिक संकलनों के प्रकाशन और उसी प्रकार ऐसी ही चयन की गई पुस्तकों का अनुवाद करवाकर उसके भी प्रकाशन द्वारा प्रकाशन-क्षेत्र की दुनिया में अकादमी आगे रही है। इतना ही नहीं परन्तु साहित्य पदार्थ के साथ संलग्न सभी लोगों को एवं विद्यालय, उच्च विद्यालय के छात्रों को अध्ययन में शिक्षा में उपयोगी सिद्ध हो इस हेतु से कम मूल्य में शिष्ट सृजनात्मक साहित्य उपलब्ध करवाने के लिए अकादमी का लक्ष्य इसके जरिए चरितार्थ होता है। आशा करता हूँ कि जिस प्रकार अन्य प्रकाशनों का आपने सहर्ष स्वागत किया है उसी भाव से इस प्रकाशन का भी स्वागत करेंगे ।
हिन्दी साहित्य अकादमी ने राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु भी उल्लेखनीय प्रवृत्तियाँ एवं प्रकाशन-कार्य किया है। शिष्ट साहित्य कृतियों का राष्ट्रभाषा में अनुवाद करवाकर उसे राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने की प्रवृत्ति अपने आप में एक श्लाघनीय कार्य है, समय की माँग भी। इसे भी अकादमी ने नज़रअन्दाज़ नहीं किया। राधेश्याम शर्माजी की प्रतिनिधि कहानियों को अनूदित कर हो रहा प्रकाशन हाथ कंगन को आरसी क्या के समान है। अतः इसका भी अपेक्षित स्वागत होगा। गुजरातीभाषी होते हुए भी हिन्दी-अनुवाद की प्रवृत्ति के द्वारा गुजरातीभाषा की लगभग पचीस पुस्तकों के साथ इस पुस्तक का हिन्दी में अनुवाद करनेवाले नवनीत ठक्कर का भी अकादमी की ओर से आभार प्रदर्शित करता हूँ ।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist