राजगढ़ जिले के स्वतंत्रता आंदोलन का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। यहाँ पर हुई क्रांतिकारी घटनाएँ अपनी जन्मभूमि-कर्मभूमि की ऐतिहासिक यशगाथा से परिचित करवाती हैं तथा यहाँ का मूल निवासी होने के नाते मुझे गौरवान्वित करती हैं।
राजगढ़ जिले की वीर प्रसूताभूमि ने ऐसे अनेक स्वाभिमानी योद्धाओं, देशभक्तों को जन्म दिया है, जिनमें राजघरानों के प्रतिनिधि से लेकर आम आदमी तक सभी सम्मिलित हैं। वस्तुतः राजगढ़ जिले में स्वाधीनता संग्राम का इतिहास जितना लिखा गया उससे अधिक यह जनश्रुति के रूप में मौजूद है। समकालीन साहित्य एवं जनश्रुति के अनुसार अंग्रेजों से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले देशभक्तों में नरसिंहगढ़ राजघराने के प्रतिनिधि कुँवर चैनसिंह का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है और इस संघर्ष में उनके सहयोगी रहे हिम्मत खाँ, बहादुर खाँ की वीरता के किस्से भी लोकगीत बनकर इस इलाके में आज भी गूंज रहे हैं। कुँवर चैनसिंह ने सन् 1824 में ही अंग्रेजों से युद्ध किया और वीरगति को प्राप्त हो गये। इस बलिदान के बाद अंग्रेजों के विरुद्ध राजगढ़ जिले की जनता का आक्रोश बढ़ता गया। समय के साथ इस आक्रोश की अभिव्यक्ति अंग्रेजों से संघर्ष, सार्वजनिक भवनों पर तिरंगा फहराने, प्रजामण्डल का गठन करने सहित अन्य कई गतिविधियों के रूप में होती चली गई। यह सिलसिला देश को स्वतंत्रता मिल जाने तक चलता रहा।
राजगढ़ जिले के गाँव व शहर, देशभक्तों के अंग्रेजों से हुए संघर्ष की प्रेरक कथाओं को लिखित अथवा वाचिक परम्पराओं के जरिये अपने दामन में समेटे हुए हैं। इसके विविध पक्षों का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं हो पाने के कारण जिले के अधिकांश लोग आज भी अपने गौरवमयी अतीत से अनजान हैं।
राजगढ़ जिले के स्वाधीनता संग्राम पर शोध कार्य करने का दायित्व मुझे प्रदान करने के लिए मैं स्वराज संस्थान संचालनालय, मध्यप्रदेश, भोपाल का हृदय से आभारी हूँ। शोध कार्य का यह उत्तरदायित्व निभाने के लिए मुझे जिनका सहयोग मिला उन इतिहासविदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, उनके परिवारजनों, संग्रहालय, अभिलेखागार, पुस्तकालय से जुड़े उदारमना व्यक्तित्वों वरिष्ठ पत्रकारों, स्थानीय जनप्रतिनिधि-शिक्षाविद, साहित्यिक विभूतियों का मैं मन की गहराई से आत्मीय सम्मान सहित आभार प्रकट करता हूँ।
स्वाधीनता संग्राम के दौरान हुई घटनाओं पर केन्द्रित मेरा यह लेखन ज्ञात-अज्ञात शहीदों के प्रति आदरांजलि है। विश्वास है कि यह लेखन राजगढ़ जिले के स्वाधीनता आंदोलन के विषय में तथ्यपूर्ण, रोचक, संग्रहणीय जानकारी उपलब्ध कराने में सफल होगा।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist