In Kaliyug, to get rid of the negative effects, to get rid of the evils, to get rid of them - full of special remedies and tricks, a simple collection of Shabri Tantra Mantras and Yantras related to attraction, death captivation, hypnotism, exorcism, animosity, disease-destroyer and the fulfillment of all desires, very ancient, scriptural, miraculous and secret, rare 'desired work' siddhis.
दो शब्द
शाबर मंत्र आशुतोष भगवान शिव के मुख से निकले हैं, अतः स्वतः सिद्ध हैं। आवश्यकता केवल इन्हें चैतन्य करने की होती है। इन मंत्रों को उत्कीलित करने की भी आवश्यकता नहीं है। शाबर मंत्र गुरु-शिष्य परंपरा से सदियों से चले आ रहे हैं। शावर शबर से बना है जिसका अर्थ है अपरिष्कृत। इन मंत्रों को यथा रूप में जपा जाता है, संशोधन करने की आवश्यकता नहीं है।
शबर जाति को भील या किरात कहा जाता है। रामचरित मानस की शबरी भी इसी जाति की थी। भाषा की दृष्टि से शाबर मंत्र भले ही अटपटे हों, लेकिन इनका प्रभाव बड़ा विलक्षण होता है। ये शीघ्र प्रभावी हैं। इन मंत्रों में जो शब्द जैसा है उसका उच्चारा भी वैसा ही करना चाहिए। उसे शुद्ध करने की आवश्यकता नहीं होती। चूंकि ये मंत्र स्वतः सिद्ध हैं, अतः इन्हें सिद्ध करने की भी आवश्यकता नहीं होती और न ही दीक्षा लेने की आवश्यकता होती है।