प्रस्तुत पुस्तक में वर्णित अस्थमा के सिद्धांत इस पुस्तक के 1991 के प्रथम प्रकाशन से आज तक अस्थमा के उपचार में मानक सिद्ध हो चुके हैं। इतना ही नहीं विगत 6 वर्षों में ल्यूक्रोट्रिन विरोधी गोलियां तथा सांस में ली जाने वाली बेहतर दवाएं उपलब्ध हुई। इन्हीं के साथ पहले से बेहतर व सुरक्षित प्रभावशाली उपचार क्षितिज पर उभर रहे हैं। किंतु फिर भी यह स्पष्ट है कि औद्योगिक समाज में अस्थमा बढ़ रहा है। इसके बढ़ने के कारण, विशेषकर बच्चों के अस्थमा के, अस्पष्ट है।
अधिकांश अस्थमा के रोगी जिनका स्वास्थ्य करीब-करीब अच्छा होता है, उन्होंने भी उन सुरक्षित और प्रभावशाली दवाओं की मांग उठाई है जो दवाएं केवल श्वास द्वारा ली जाती हैं। सांस लेने के यंत्र में इस्तेमाल होने वाले पाउडर काफी हद तक फायदेमंद होते हैं। उनके द्वारा उपचार होने पर खर्च बहुत कम आता है तथा उनके दुष्प्रभाव नाममात्र के होते हैं। इसका सब से बड़ा फायदा यह होता है कि यह एक अच्छी तरह परखे हुए सुरक्षित 'उपचार की गारण्टी देता है जो कि मरीज के स्वास्थ को और बेहतर बनाता है जबकि बाकी उपचारों में लम्बे समय और पूर्ण सामंजस्य की आवश्यकता पड़ती है; 'स्टेरायड' यानी श्वास द्वारा ली जाने वाली दवाओं के प्रयोग से वेग में तेजी से कमी आती है और धीरे-धीरे रोगी को लम्बे समय से चले आ रहे दमे के लक्षणों से छुटकारा मिल जाता है।
नयी और प्रभावशाली दवाएं अस्थमा के रोगियों को यह सिखाने की कोशिश करती है कि वह अपनी देखभाल खुद कैसे कर सकते हैं जैसे कि मधुमेह के रोगी दशकों से कर रहे हैं। हम अस्थमा के रोगियों का स्वास्थ्य स्तर ऊंचा उठा कर उनकी मृत्यु दर को कम कर सकते हैं। दमा के रोगी को अपने रोग के बारे में खुद भी उतनी ही जानकारी होनी चाहिए जितनी कि उनके चिकित्सक को। इस पुस्तक में अस्थमा के रोगियों को उनकी बीमारी को समझने की कला समझाई गई है जिससे कि वह इसके उपचार को अपनी रोजाना की जीवन शैली में शामिल कर सकें। वह पता लगा सकें कि कब उनकी तबीयत खराब है, इससे पहले कि वह बहुत ज्यादा खराब हो। अस्थमा के रोगियों को अपनी इस क्षमता पर विश्वास होना चाहिए कि वह घर पर अथवा व्यवसाय के सिलसिले में घर से बाहर होने पर भी अपनी देखभाल कर सकते हैं।
इस पुस्तक में दी गई सूचनाओं को प्रयोग में ला कर और अपने इस विश्वास द्वारा कि मैं अपने दमे के रोग की खुद देखभाल कर सकता हूं, आप एक खुशहाल और स्वस्थ जीवन बिता सकेंगे।
Hindu (हिंदू धर्म) (13443)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (714)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2075)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1543)
Yoga (योग) (1157)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24544)
History (इतिहास) (8922)
Philosophy (दर्शन) (3591)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist