"श्रीराधा रानी-भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी, आराध्य एवं आराधिका" पुस्तक लिखने के बाद इच्छा हुई थी कि अभी लगभग एक वर्ष तक सिर्फ आध्यात्मिक पुस्तकें पढ़कर अपना और ज्ञानवर्धन करूँ, परन्तु टेलीविज़न और समाचार-पत्रों में कुछ राजनेताओं द्वारा हिन्दू-धर्म के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप सुन कर और पढ़ कर मन आहत हो जाता था। ऐसा लगता था जैसे अपने धर्मग्रंथों का बिना गहन अध्ययन किये या बिना किसी समर्थ गुरु से ज्ञान प्राप्त किये ही इस प्रकार के बहस करते थे और आज भी कर रहे हैं, जैसे उनका एकमात्र उद्देश्य ही अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए समाज का बंटवारा और सनातन धर्म को नीचा दिखाना ही है। रही-सही कसर कुछ तथाकथित स्वघोषित विद्वान कथावाचकों ने भी पौराणिक कथाओं को बढ़ा-चढ़ा कर पूरी कर दी है। फलतः इन जैसे कथावाचकों ने भी सनातन धर्म पर आक्षेप लगाने का कुतर्की आलोचकों को खूब मौका दिया है और दे रहे हैं। यह भी देखता हूँ कि आज के युवा वर्ग में भी अपने धर्म, संस्कृति और इतिहास की जानकारी बहुत ही कम है और न ही जानने की उत्कंठा है। बहुत से लोग तो धार्मिक पात्रों और अवतारों के बारे में उचित जानकारी के अभाव में इन कुतर्की आलोचकों के अनाप-शनाप बातों पर विश्वास भी कर लेते पाए गए हैं।
इन्हीं कारणों से कुछ चर्चित शंकाओं/आक्षेपों का समाधान लिखने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि लोग दिग्भ्रमित न हो सकें। मैं सनातन धर्म का कोई विशेषज्ञ तो नहीं हूँ, फिर भी अपने अल्पज्ञान से कुछ शंकाओं/आक्षेपों का समाधान और छोटी सी प्रश्नोत्तरी लिख कर जिज्ञासु पाठकवृन्द के समक्ष रखने का प्रयास मात्र कर रहा हूँ।
इस पुस्तक को साकार रूप देने में बोधरस प्रकाशन के श्री अमित तिवारी जी, मेरे पुत्र विक्रांत और मेरे स्कूल सहपाठी डॉ विजय कुमार, डॉ रमेश प्रसाद सिंह, सुशांत मजूमदार और पांडेय अमरेंद्र किशोर को हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकालकर विषयवस्तु पर अमूल्य टिप्पणियाँ दीं।
Hindu (हिंदू धर्म) (13447)
Tantra (तन्त्र) (1004)
Vedas (वेद) (715)
Ayurveda (आयुर्वेद) (2074)
Chaukhamba | चौखंबा (3189)
Jyotish (ज्योतिष) (1544)
Yoga (योग) (1154)
Ramayana (रामायण) (1336)
Gita Press (गीता प्रेस) (726)
Sahitya (साहित्य) (24553)
History (इतिहास) (8927)
Philosophy (दर्शन) (3592)
Santvani (सन्त वाणी) (2621)
Vedanta (वेदांत) (117)
Send as free online greeting card
Email a Friend
Manage Wishlist